India have their man as Martin Guptill departs for run a ball 79.Ross Taylor just went off after playing that reverse dab. Credit to Shardul Thakur for getting to the ball in a flash and letting in a rocket return to KL Rahul. Guptill had no chance, he departs for 79.
28वें ओवर की चौथी गेंद पर रॉस टेलर ने फाइन लेग पर चौका लगाया। न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन के पार। इसके अगले ही ओवर में मार्टिन गुप्टिल रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 79 रन बनाए। रवींद्र जडेजा की गेंद पर रॉस टेलर ने स्वीप किया और शॉर्ट थर्ड मैन से शार्दुल ने शानदार थ्रो विकेटकीपर केएल राहुल के पास फेंका और उन्होंने गुप्टिल के क्रीज में पहुंचने से पहले ही गिल्लियां बिखेर दी।
#INDvsNZ #2ndODI #ShardulThakur #MartinGuptill